बीजापुर (हरमीत): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जगह-जगह पर्चे चिपकाएं हैं। इन पर्चों में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार और 10 जिला रिजर्व गार्ड जवानों का नाम शामिल है।
खबरो के मुताबिक, नक्सलियों ने पर्चे में जवानों पर ग्रामीणों की पिटाई का आरोप लगाया है और जल्द से जल्द सजा देने की बात लिखी है। पर्चों को भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बैल गांव के शासकीय भवन और उसके आसपास पेड़ों पर चिपकाया गया है।
बता दें, कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने बीजापुर में 12 माओवादियों को ढेर किया था। हालांकि, कथित माओवादियों के परिवार ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वे माओवादी नहीं थे और निहत्थे थे।