नई दिल्ली (राघव)- भारत के चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अब तक देशभर से ₹8889.74 करोड़ की चुनावी ज़ब्ती की गई है।
आयोग के मुताबिक, यह 75 साल के चुनावी इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी जब्ती है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इसमें ₹849.15 करोड़ की नकदी, ₹814.85 करोड़ की शराब, ₹3958.85 करोड़ की ड्रग्स, ₹1260.33 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं और ₹2006.56 करोड़ की अन्य चीज़ें शामिल हैं।
आयोग के अनुसार, यह बरामदगी लोकसभा चुनाव को प्रलोभन और चुनावी कदाचार से मुक्त कराने और समान अवसर सुनिश्चित करने के आयोग के संकल्प का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।आयोग का कहना है कि आगे भी ऐसी ही तेज गति से कार्रवाई जारी रहेगी।