नई दिल्ली (हरमीत): बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या हो गई है। बता दें कि वो 18 मई से ही लापता थे। कोलकाता पुलिस ने बुधवार (22 मई) को एक फ्लैट से उनकी लाश बरामद की है। अनवारुल भारत में इलाज के लिए आए थे।
एक बांग्लादेशी अखबार के अनुसार, देश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक प्रेस वार्ता में बताया कि अनवारुल की हत्या कोलकाता में हुई है। उन्होंने ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। उन्होंने कहा कि ये एक सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही आपको हत्या की वजह बताएंगे और भारत की पुलिस हमारा पूरा सहयोग कर रही है।
बता दें कि बांग्लादेश की संसद की वेबसाइट के अनुसार, अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के मेंबर थे। वे तीन बार के सांसद थे और अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे। बता दें कि उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन तथा किसान के तैौर पर भी थी। वो झेनाइदाह -4 से सांसद थे। अनवारुल अजीम पश्चिम बंगाल में इलाज के लिए आए थे।