अमृतसर (नेहा): अध्यात्म का केंद्र सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकते है और अपनी श्रद्धा व्यक्त करते है। जिसे स्वर्ण मंदिर व गोल्डन टैंपल के नाम से भी जाना जाता है में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते है। वही, लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां भी यहां माथा टेकने पहुंच रही है।
इसी श्रृंखला में दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अमृतसर पहुंचीं। जिसके बाद सुनीता केजरीवाल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा करके माथा टेका। उन्होंने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि 1 जून को पंजाब में लोकसभा चुनाव होने वाले है। आम आदमी पार्टी लगातार अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रही है। इस चुनाव प्रचार में सुनीता केजरीवाल भी आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और आज वह अमृतसर पहुंचीं और अमृतसर में उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका।
गौरतलब है कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के दौरे पर हैं और वह पंजाब के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे है, तो दूसरी तरफ अब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पंजाब आई और वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार भी करेंगी।