अहमदाबाद (हरमीत): 18वीं लोकसभा अंजाम तक पहुंचने वालr है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों पर किसकी जीत होगी इसका जल्द ही फैसला हो जाएगा। बात करें साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तो भाजपा ने गुजरात में क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा 2014 और 2019 की अपनी जीत को दोहराना चाहती है। INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गुजरात में इस बार चुनाव लड़ रही है। जहां कांग्रेस 24 सीटों पर तो AAP 2 सीटों पर यहां से चुनाव लड़ रही है।
वहीं सूरत सीट पर पहले ही भाजपा का कमल खिल चुका है। सूरत सीट पर 22 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द हो गया था। वहीं, अन्य पार्टियों और निर्दलीय मिलकर 8 उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया था।