नई दिल्ली (हरमीत कौर): लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इस बार बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी नीत NDA को 292 सीटें मिली हैं। बीजेपी बहुमत से दूर है, लेकिन NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। उधर इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि केंद्र में NDA की सरकार बन सकती है।
लेकिन खबर है कि INDIA गठबंधन भी एड़ी से चोटी तक अपना पूरा जोर लगा रहा है. इसलिए सरकार बनाने को लेकर अब भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम को NDA और INDIA गठबंधन दोनों की बैठक है, जिसमें सरकार बनाने पर मंथन किया जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार NDA की बनेगी सरकार या INDIA गठबंधन कुछ बड़ा ‘खेला’ कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक INDIA गठबंधन की बैठक आज शाम 6 बजे निर्धारित है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा। मीटिंग में ये भी तय किया जाएगा कि समर्थन के लिए किस दल से और कौन संपर्क करेगा। बैठक में TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा संभव है। साथ ही पीएम कौन होगा, इस पर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं उप प्रधानमंत्री या मंत्रिमंडल में अहम भूमिका का ऑफर भी संभव है।
वहीं NDA गठबंधन ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया और सरकार बनाने की तैयारी में है। बीजेपी की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे। सरकार बनाने के लिए NDA ने आज अलायंस के घटकदलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और JDU प्रमुख नीतीश कुमार को शामिल होने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ NDA की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो वहीं नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दोनों पार्टियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा। ऐसे में आज की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।