फतेहगढ़ साहिब (सरब): अलगाववादी दुष्प्रचार और फंडिंग के एक मामले में गुरुवार सुबह एन.आई.ए. पंजाब पर छापा मारा। एनआईए की कार्रवाई के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वायरल हुए जेल इंटरव्यू से भी जुड़े हैं. श्री फतेहगढ़ साहिब में 4 जगहों पर छापेमारी की गई।
गुरुवार सुबह करीब 3 बजे से 9 बजे तक श्री फतेहगढ़ साहिब में एनआईए का ऑपरेशन जारी रहा। जिसकी खबर किसी को कानों-कान नहीं होने दी गई। एनआईए के साथ पंजाब पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने सरहिंद शहर के रहने वाले मोहित नाम के युवक को हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की छापेमारी का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 3 बजे पांच गाड़ियों में सबसे पहले फतेहगढ़ साहिब के गांव वजीरनगर पहुंची, जहां सुरजीत गिरी महंत से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि महंत से अलगाववादी प्रचार की फंडिंग को लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एन.आई.ए एक टीम वहीं रुकी रही, जबकि चार गाड़ियां सरहिंद के लिए रवाना हो गईं। एनआईए की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सरहिंद में तीन जगहों पर सुबह होने से पहले छापेमारी की। जिसमें सरहिंद शहर में 2, जबकि फतेहगढ़ साहिब में एक जगह पर छापेमारी की।