न्यूयॉर्क (राघव): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में 7 जून को कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट के इतिहास में यह उसकी पहली जीत है। टी20 वर्ल्ड कप में वह जीत दर्ज करने वाली 22वीं टीम बनी।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निकोलस किर्टन व श्रेयस मोव्वा 75 रन की साझेदारी क्रमवार 49 व 37 रनों की मदद से कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। कनाडा की टीम एक समय 53 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। वह इस साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मार्क अडायर और गर्थ डेलनी ने 1-1 विकेट लिए।
इस केबाद आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 24 गेंद पर 34 और जॉर्ज डॉकरैल ने 23 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए।वहीं एंड्रयू बालबर्नी ने 17 और लॉर्कन टकर ने 10 रन का योगदान दिया। कनाडा के लिए जर्मी गार्डन और डिलन हेइलिगर ने 2-2 विकेट व जुनैद सिद्दकी और साद बिन जफर को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ कनाडा ग्रुप ‘ए’ में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। आयरलैंड की टीम आखिरी नंबर पर पहुंची।
कनाडा प्लेइंग 11
एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।
आयरलैंड प्लेइंग 11
एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।