अयोध्या (राघव): उत्तर प्रदेश की अयोध्या लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने यहां से दलित और बुजुर्ग उम्मीदवार दिया था, इसलिए बीजेपी उनके सम्मान में चुनाव हार गई।
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि ‘मैं आपको इस रहस्य बता दूं कि अयोध्या की जो महत्वपूर्ण सीट पर भारतीय जनता पार्टी हारी है, वो असल में हारी नहीं बल्कि जानबूझकर हारी है। क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने माता शबरी के बेर खाए थे. केवट को गले लगाया थे, ये राम राज्य है. तो बीजेपी ने तय किया कि यहां इंडिया (INDIA) गठबंधन ने यहां जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है वो दलित समाज से हैं और बहुत बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा, “वह (अवधेश) इतने बुज़ुर्ग हैं कि 1-2 महीने के ही मेहमान हैं,यह मेरी बद्दुआ नहीं है बल्कि मैं ज्योतिष के हिसाब से बता रहा हूं।