नई दिल्ली (नेहा): लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद रविवार (9 जून) को एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शाम 7.15 बजे शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली पुलिस के लगभग 1100 यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर भी मेगा इवेंट के लिए राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे।
वहीं दिल्ली को ‘नो-फ्लाइंग’ जोन घोषित किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा है कि आज पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा।