नई दिल्ली (नेहा): कनाडा में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में इस साल कनाडा की इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं।
मामले के जानकार लोगों ने बताया कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ निज्जर की हत्या को लेकर चर्चा की। कनाडा में सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) के डायरेक्टर डेविड विनियॉल्ट फरवरी और मार्च में भारत आए थे। इसके बाद ही कनाडा ने बताया कि उसने चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक निजी समाचार पत्र को कनाडा के ही शख्स से इस बात की जानकारी मिली है। नाम ना बताने की शर्त पर उन्होंने बताया कि विनियॉल्ट ने भारतीय अधिकारियों के साथ अतिरिक्त जानकारी भी साझा की है।
बता दें कि 18 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप सीधे भारत पर लगा दिया था। इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है। वहीं भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बेबुनियाद और बेतुके बताया था। भारत ने कहा था कि कनाडा ने हत्या के संबंध में कोई सबूत नहीं दिया है। अगर पुख्ता सबूत दिया जाता है तो भारत जांच में सहयोग करेगा।
जानकारी देने वाले शख्स ने बताया कि विनियाल्ट ने भारतीय अधिकारों को बातचीत की रिकॉर्डिंग्स, फन नंबर, मेसेजिंग ऐप से मिली जानकारी और कनाडाई जांच अधिकारियों द्वारा इकट्ठा की गई अन्य जानकारियां दीं। कनाडा के अधिकारी ने कहा कि इन जानकारियों को सार्वजनिक इसलिए नहीं किया गया क्योंकि इसमें कुछ अमेरिका से मिली है। बता दें कि अमेरिका फाइव आइज इंटेलिजेंस में शामिल है और कनाडा का सहयोगी है। भारत की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
कनाडाई सरकार के अधिकारी ने बताया, हम पुष्टि करते हैं कि सीएसआईएस के डायरेक्टर डेविड विनियाल्ट भारत गए थे। हालांकि बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, निज्जर केस में सारी जानकारी भारत के साथ साझा की जाएगी। वहीं भारत का कहना है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या से संबंधित कोई सबूत नहीं दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 13 मई को मुंबई में कहा था कि भारत जांच के लिए तैयार है लेकिन कनाडा ने कोई सबूत ही नहीं दिया है।
बता दें कि बीते साल 18 जून को निज्जर की हत्या सरी से 30 किलोमीटर दूर वैनकूवर में एक गुरुद्वारा के बाहर कर दी गई थी। अज्ञात हमलावर उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। निज्जर को भारत ने साल 2020 में ही आतंकी घोषित कर दिया था और वह एनआईए की रडार पर था। यह भी बता दें कि कनाडा में करनप्रती सिंह, कमलप्रती सिंह और करण बरार को 3 मई को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद चौथे संदिग्ध अमनदीप को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीएसआईएस के साल 2023 की प्लिक रिपोर्ट के मुताबिक विनियाल्ट और एनएसए जोडी थॉमस ने भारत का दौरा किया था। ये दौरे साल 2023 में जुलाई अगस्त में हुए थे। तब ट्रूडो ने संसद में भारत को लेकर कोई बयान नहीं दिया था।