तिरुवनंतपुरम (राघव): केरल के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण जारी भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को राज्य के दो जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी ने उत्तरी जिलों कन्नूर और कासरगोड़ में ‘ऑरेंज अलर्ट’, जबकि राज्य के अन्य 10 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। ‘रेड अलर्ट’ 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक यानी भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की ओर संकेत करता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ 11 से 20 सेंटीमीटर तक यानी भारी वर्षा और ‘येलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच यानी भारी वर्षा है।
वहीं केरल राज्य आपद प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि कोल्लम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में एक से दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने और तूफान आने की आशंका है। इसके अलावा केरल के कुछ हिस्से में हल्की वर्षा होने का अनुमान है।