नई दिल्ली (राघव): सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त और लोकप्रिय बोर्ड है जिसके देश में 24 हजार से अधिक स्कूल है, वहीं विदेशों में लगभग 240 स्कूल हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर एक- दो लाख नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों बच्चों को प्रभावित करती है। जिसका फायदा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले वेबसाइट्स उठाते हैं।
इसी बात को ध्यान में रकते हुए सीबीएसई बोर्ड एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमे बोर्ड ने स्टूडेंटस और पेरेंटस को चेताया है कि वे झूठी और फर्जी खबर फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आएं। इन वेबसाइटों की खबरें झूठी और भ्रामक होती है, जिसका सत्य से कोई लेना-देना नहीं होता है। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा कि बोर्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें। सीबीएसई से जुड़ी किसी भी अपडेट को छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है,”जनता के हित में, हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि अनधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी भ्रामक हो सकती है और इससे स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा हो सकता है।