कानपुर (सरब): आम तौर पर सरकारी कर्मचारी हो या फिर प्राइवेट हर किसी को समय-समय पर तय सीमा से ज्यादा समय अपने काम में देना पड़ता है। जिसे हम ओवर टाइम कहते हैं। वहीं बहुत से जगहों पर ओवर टाइम के लिए अलग से सैलरी मिलती है तो वहीं कई जगहों पर कुछ नहीं मिलता। लेकिन काम करने वाला शख्स अपनी जिम्मेदारी को या तो पूरा करके या फिर किसी दूसरे को सौंपते हुए अपने काम से छुट्टी पर जाता है।
लेकिन रेलवे विभाग का ऐसा मामला सामने आया है कि ट्रेन चालक और गार्ड दोनों ने अपनी ड्यूटी खत्म होते ही अपने घर को चल दिए। यूपी के उन्नाव स्थित गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी को खड़ा करके ट्रेन चालक और गार्ड चले गए। कानपुर से रायबरेली रूट पर स्थित इस स्टेशन की मेन लाइन पर गार्ड और चालक मालगाड़ी खड़ी करके चले गए।