नई दिल्ली (राघव): भीषण गर्मी से पहले से बेहाल और पानी के लिए कराह रही दिल्ली को सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से भी आज तगड़ा झटका लगा है। पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंची दिल्ली सरकार की याचिका पर अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी भेजने से इनकार कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि उसके पास राष्ट्रीय राजधानी को भेजने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। इससे एक दिन पहले ही पहाड़ी राज्य ने कहा था कि उसने दिल्ली के लिए पानी छोड़ा है और आपूर्ति हरियाणा से होकर जानी है। इस बीच हरियाणा पर पानी न छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए जल मंत्री आतिशी ने कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से दिल्लीवासियों को तगड़ा झटका लगा है। बता दे कि हिमाचल ने दिल्ली में पानी की समस्या को देखते हुए पहले पानी देने के लिए हां कह दिया था। परन्तु अब सुनवाई के दौरान हिमाचल ने सुप्रीम कोर्ट में पानी पर ‘यु टर्न’ ले लिया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश ने पहले दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी देने की सहमति जताई थी।