जालंधर (राघव): पंजाब में लोकसभा चुनाव में मिशन 13-0 की विफलता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की साख दांव पर लगी है। महज 3 लोकसभा सीटें जीतने के बाद अब सिर्फ एक विधानसभा सीट ही आप की छवि को सुधार सकती है। इस को लेकर सीएम भगवंत मान ने जालंधर वेस्ट के उप-चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मान ने जालंधर के दीप नगर में किराए पर घर ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ उप-चुनाव तक यहीं पर रहेंगे।
उनका ये नया ठिकाना सिर्फ उपचुनाव तक ही सीमित रहेगा या 2027 के विधानसभा चुनाव तक वह यहां रहेंगे, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि सूत्र कह रहे हैं कि सीएम मान उप-चुनाव के बाद भी हफ्ते में दो या तीन दिन इसी घर में मौजूद रहेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इससे दोआबा और मांझा इलाके के नेताओं और लोगों के साथ वह नजदीकी संपर्क में रहेंगे। यहाँ पर उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर भी उनके साथ रहेंगी।