बीजिंग (राघव): दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच एक बार फिर से तनाव पैदा हो गया। दक्षिण चीन सागर में विवादित ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह के पास सोमवार को एक चीनी जहाज और फिलीपींस के एक आपूर्ति जहाज के बीच टक्कर हो गई। चीन के तटरक्षक बल ने यह दावा किया है। चीनी तटरक्षक ने कहा कि फिलीपींस का एक आपूर्ति जहाज ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह में जलमग्न चट्टान ‘सेकंड थॉमस शोल’ के निकट जलक्षेत्र में घुस आया जिसके बाद यह घटना हुई। ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह पर कई देश अपने-अपने क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करते हैं। चीन दक्षिण चीन सागर पर अपना दबदबा कायम रखना चाहता है।
वही फिलीपींस तटरक्षक का कहना है कि ‘सेकंड थॉमस शोल’ उसके समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील (लगभग 370 किलोमीटर) से भी कम दूरी पर स्थित है और उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेष आर्थिक क्षेत्र में पड़ता है। फिलीपींस वर्ष 2016 की एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता व्यवस्था का हवाला देता है, जिसमें ऐतिहासिक आधार पर दक्षिण चीन सागर में चीन के व्यापक दावों को अमान्य करार दिया गया है। यह पहला मौका नहीं है जब चीन और फिलीपींस के बीच इस तरह का तनाव बढ़ा हो। इस पहले भी चीनी तटरक्षकों की ओर से फिलिपींस के जहाजों को निशाना बनाया गया है। बीते साल भी भी चीनी तटरक्षकों ने अपने जहाज से जानबूझकर फिलीपींस के जहाज में टक्कर मार दी थी और उसे आगे बढ़ने से रोक दिया थाी