नई दिल्ली (राघव): टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो की नेटवर्क डाउन होने के कारण देश के सभी हिस्सों में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है। दरअसल आज यानी 18 मई को कुछ समय से जियो की सर्विस डाउन चल रही है, कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है।
इस आउटेज की वजह क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, न ही रिलायंस जियो ने इसे लेकर कुछ बताया है। सबसे ज्यादा कंप्लेन मोबाइल यूजर्स की तरफ से आई हैं. दोपहर 1:25 बजे से यूजर्स ने जियो की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत करना शुरू किया जो अब भी जारी है। इस आउटेज की वजह से कई यूजर्स वाट्सऐप-इंस्टाग्राम, गूगल, स्नैपचैट और यूट्यूब का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ये वो प्लेटफॉर्म हैं जिनका इस्तेमाल यूजर डेली बेसिस पर करते हैं।