नई दिल्ली (राघव): भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के वर्तमान चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल 28 अगस्त, 2024 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार की वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने अगले चेयरमैन के तौर पर चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) के नाम की शिफारिश की है। एसआईबी ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा, ‘इंटरफेस में उनके (सीएस शेट्टी) प्रदर्शन, उनके कार्यकाल के अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई में अध्यक्ष पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है। निकाय ने इस पद के लिए 29 जून को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। आपको बता दें कि फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) पर पब्लिक सेक्टर बैंकों के अधिकारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी होती है।
भारतीय स्टेट बैंक के मौजूदा अध्यक्ष दिनेश खारा 28 अगस्त को 63 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे। चेयरमैन के पद पर एसबीआई में कार्यकाल की ये अधिकतम उम्र सीमा है, अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी सबसे सीनियर हैं, जिन्होंने एसबीआई में लगभग 36 वर्षों की सेवा की है. जिन अन्य दो एमडी का इंटरव्यू लिया गया उनमें अश्विनी कुमार तिवारी और विनय एम टोंसे शामिल थे। परंपरा के अनुसार चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के सेवारत प्रबंध निदेशकों के एक समूह से की जाती है। FSIB द्वारा किसी की सिफारिश करने के बाद अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा लिया जायेगा।