सिडनी (राघव): ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने की सपना देख रहे छात्रों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो आज से लागू हो रहा है। अब छात्रों को पढ़ाई के लिए खर्च ज्यादा करना पड़ेगा. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वीजा शुल्क को दोगुने से भी अधिक कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार का यह फैसला रिकॉर्ड प्रवासन पर लगाम लगाने के लिए है।
अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा शुल्क आज यानी 1 जुलाई से 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 39,493.11 रुपये से बढ़कर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 88,998.56 रुपये हो गया है। वहीं विजिटर वीजा वाले और अस्थायी स्नातक वीजा वाले छात्र अब छात्र वीजा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे, सरकार ने आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।