पीलीभीत (राघव): बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर स्थित एक अंडरपास की दीवार ढह गई। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। बरेली-पीलीभीत के बीच फिलहाल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। उधर, पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर भी ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के तकनीशियन मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। देवहा नदी में आई बाढ़ के कारण बरेली रोड पर तो पहले से ही कई फीट पानी चल रहा है। अब बाढ़ के पानी से बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर जहानाबाद क्रासिंग के निकट एक अंडरपास की दीवार ढह गई। इससे रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खंड पर भी बाढ़ का पानी आने से ट्रेन का संचालन बंद किया गया।
पीलीभीत-टनकपुर के बीच पहले से ही ट्रेनों का संचालन बंद है। इस रेल रूट पर बाढ़ का पानी दूसरे दिन भी चल रहा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार बरेली रेल खंड पर समपार संख्या 204 की एक दीवार ढह गई है। सूचना मिलने के बाद रेलवे के तकनीशियन मौके पर पहुंच गए हैं। निरीक्षण के बाद तकनीशियन की रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनों के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।