आगरा (राघव): दिल्ली हाईवे के दरगाह अबुल उलाह कट पर अवैध बस स्टैंड पर सवारियों के लिए अचानक बस रोकने से हादसा हो गया। तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार पीछे से बस में भिड़ गई। हादसे में पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात आईपीएस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के भाई ,भाभी और परिवार की महिला घायल हो गए। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा। आईपीएस की मां लखनऊ में वेंटीलेटर पर हैं। परिवार उन्हें देखने लखनऊ जा रहा था।
कार सवार दिल्ली के राजू ने बताया कि वो ड्राइव कर रहे थे। बगल की सीट पर कार मालिक सत्यव्रत अशोक बगल की सीट पर बैठे थे, पीछे उनकी पत्नी शकुंतला देवी और परिवार की ही आशा देवी बैठी थीं। उनकी माता का लखनऊ में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वो वेंटीलेटर पर हैं। सभी उन्हें देखने एक्सप्रेस वे होकर लखनऊ जा रहे थे। कार में गहने नकदी समेत काफी सामान था। भगवान टॉकिज फ्लाई ओवर से उतरते समय दरगाह अबुल उलाह कट पर आगे चल रही बस को चालक ने अचानक रोक दिया। ब्रेक लगाने का प्रयास किया पर गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस की सवारियां बस से उतर कर चली गईं। चालक भी फरार हो गया।