जालंधर (राघव): पंजाब के जालंधर शहर से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आयी है। जालंधर के तीन युवको की अजमेर शरीफ जाते हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी। बताया जा रहा है की एक युवक क़ि सोमवार को कैनेडा जाने की फ़्लाइट थी पर इसी बीच उसने दोस्तों के साथ अजमेर शरीफ़ माथा टेकने का प्रोग्राम बना लिया। जालंधर के गुरजिंदर सिंह ने सोमवार कैनेडा जाना था जो अपने दोस्त नायाब सलमानी के साथ अजमेर के लिए निकला कि रास्ते में हरियाणा में रात को क़रीब तीन बजे नींद आने से सकारपियों गाड़ी ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन की मौत हो गई। परिवार गुरजिंदर को कैनेडा जाने से पहले एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था पर इसी बीच उसकी मौत की खबर आ गई।