मुजफ्फरनगर (राघव): कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के प्लान को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। 21 जुलाई यानी आज आधी रात से दिल्ली-देहरादून हाईवे समेत तीन मार्गों पर बड़े वाहनों के पहिए थम जाएंगे। व्यवस्था को लागू करने के लिए पूरे जिले को 9 सुपर जोन, 16 जोन, 57 सब जोन व 80 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिले के सात मार्गों पर करीब 220 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग की सुरक्षा के लिए हर दो किलोमीटर पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से की जाएगी।
22 जुलाई से श्रावण मास शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। कांवड़ियों के जत्थे निकलने शुरू हो गए है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 21 जुलाई की आधी रात से जिले से होकर निकलने वाले दिल्ली-देहरादून हाईवे, पानीपत-खटीमा हाईवे के अलावा गंगनहर पटरी पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। साथ ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अधिकारी 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। जिला अस्पताल में कांवड़ियों के इलाज के लिए अलग से बैड आरक्षित कराए गए है और 40 एंबुलेंस को लगाया गया है। शहर में जिला अस्पताल से लेकर मीनाक्षी चौक के बीच पीआरवी के दो पहिया वाहन मदद के लिए तैनात रहेंगे।