नई दिल्ली (राघव): दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित होने के बाद आज देर शाम जोरदार बारिश हुई। इससे पहले हल्की से मध्यम वर्षा के कारण यलो अलर्ट में दिनभर तेज धूप निकली रही। उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा तो जुलाई माह के आखिरी हफ्ते में अधिकतम तापमान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 39 डिग्री पार चला गया। मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है। ऐसी संभावना जताई थी। इसी कारण बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग (IMD Alert) का पूर्वानुमान था कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हालांकि बादल तो छाए नहीं रहे लेकिन बारिश जरूर हुई। मंगलवार को सुबह से ही धूप निकल गई थी, दिन चढ़ने के साथ- साथ यह और तीखी होती गई। इससे उमस भी बढ़ी और तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।