नई दिल्ली (राघव): भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 का छठा दिन काफी अहम है। आज निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले से देश को मेडल की आंस है। पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने दो मेडल अपने नाम किए हैं। यह मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर ने दिलाए। ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज है। अब भारत को गोल्ड की आस स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale India in Paris Olympics) से है। 1 अगस्त यानी गुरुवार को भारत को एक नहीं, बल्कि तीन मेडल मिलने की उम्मीद है। दोपहर 1 बजे निशानेबाजी में मेंस 3 पोजिशंस राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल मैच स्वप्निल कुसाले खेलने वाले है।
वहीं, इससे पहले 11 बजे मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉर्क में परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह और विकास सिंह मेडल मैच खेलने उतरेंगे। महिला 20 किलोमीटर रेस वॉर्क में प्रियंका गोवस्वामी (Priyanka Goswami) मेडल मैच खेलने उतरेंगी। वहीं टेबल टेनिस में भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीजा अकुला ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और वहां यहां तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं।
बैडमिंटन में पीवी सिंधू (PV Sindhu)और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पीवी ने 34 मिनट में क्रिस्टिन को 21-5, 21-10 से हराया, जबकि लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-18 ऍर 21-12 से मात दी। टोक्यो ओलंपिक-2020 की ब्रॉन्ज मेडल विनर महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मैच में जीत हासिल की। इस मैच में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।