नई दिल्ली (राघव): पेरिस ओलंपिक का 11 अगस्त को समापन होना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज इसका हिस्सा बन सकते हैं। कहा जा रहा है कि टॉम हैंडओवर के समय एक मेजर स्टंट भी परफॉर्म करेंगे। उन्हें मिशन इम्पॉसिबल सीरीज, टॉप गन और ऐज ऑफ टुमॉरो जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस दौरान पेरिस 2024 से लॉस एंजिल्स 2028 खेल के मेजबान शहर को ओलंपिक ध्वज सौंपा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक एक्टर अपनी हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के कुछ स्टंट इवेंट के दौरान परफॉर्म करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो एक्टर स्टेट डी फ्रांस स्टेडियम के ऊपर से ओलंपिक फ्लैग लेते हुए आएंगे और अगले मेजबान देश को इसे सौंप देंगे। इस तरह पेरिस 2024 से लॉस एंजिल्स 2028 खेल के मेजबान शहर को ओलंपिक ध्वज सौंपा जाएगा। वैसे तो इवेंट के बारें में कई जानकारियां गुप्त रखी गई हैं लेकिन कहा जा रहा है कि ओलंपिक फ्लैग को पेरिस मेयर ऐनी हिडाल्गो से एलए के मेयर करेन बास को ट्रांसफर किया जाएगा। टॉम क्रूज को अपने डेयर डेविल स्टंट के लिए जाना जाता है जिसकी वजह से ही ऐसा प्लान किया गया है। TMZ की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टंट को चुपचाप शूट भी कर लिया गया है।