नई दिल्ली (राघव): लगभग 6 हफ्तों के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को अपना विनर मिल गया है। अनिल कपूर के इस रियलिटी शो में जीत का परचम सना मकबूल ने लहराया है। बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले में सना ने सेकेंड फाइनलिस्ट नैजी को मात दी है। इस जीत के साथ एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनने को लेकर भर-भर के बधाइयां मिल रही हैं। 21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। हफ्ते दर हफ्ते गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी।
42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को जीतकर वाकई कमाल कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं। मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा।
बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।