नई दिल्ली (राघव): भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए लंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। मुकाबले में 2 रन बनाते ही रोहित ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ वह वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी कर रहे हैं। सीरीज के पहले वनडे में भारतीय कप्तानी ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। हिटमैन ने 123.4 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन जड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले थे। डुनिथ वेललेज ने उन्हें LBW आउट किया था।