नई दिल्ली (राघव): पड़ोसी मुल्क है तो जाहिर है कि इसकी सुलगती आंच हमारे देश तक आ सकती है। बांग्लादेश में हिंसक बवाल पर टीवी के शक्तिमान यानी एक्टर मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालातों को लेकर खुलकर बात की है। मालूम हो कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश को छोड़ने के बाद स्थिति काफी चिंताजनक हो गई और उपद्रवियों ने रौद्र रूप अपना लिया है।
मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 8 अगस्त को एक लेटेस्ट वीडियो रिलीज किया है। जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिसंक प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है बांग्लादेश सुलग रहा है और इसके कई कारण हैं, जिसमें बाहरी कारण भी शामिल हैं। निहित स्वार्थ, गुंडागर्दी और लूटपाट जैसे कई बड़े कारण इसमें मौजूद हैं। पड़ोसी देश है तो इसकी आंच हमारे देश तक तो आएगी। आंच के साथ-साथ बाहरी मुल्कों के नापाक इरादे भी स्पष्ट हो रहे हैं। किसी फंडिंग के बगैर इतनी बड़ी आगजनी और तोड़-फोड़ संभव नहीं हैं। सरकार को सजग होकर और सूझ-बूझ के साथ इस सत्ता परिवर्तन का सामना मिलिट्री पावर के संग करना चाहिए। इतिहास गवाह है कि हमने ऐसे अवसरों पर गलतियां की हैं और अब उसे दोहराना नहीं चाहिए।