नई दिल्ली (राघव): देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भारत और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में भारी हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अगले सात दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी भारत में अगले 3-4 दिनों के दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रायद्वीपीय भारत में अगले सात दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है।
IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इस सभी राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अपने अलर्ट में बताया कि उत्तराखंड के लिए अगले चार से पांच दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। IMD ने उत्तराखंड में 10 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।