जहानाबाद (हरमीत): बिहार के जहानाबाद के मखदूमपुर स्थित वाणावर के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। इस हादसे में 7 लोगों की मौत होगी, जिले के डीएम ने तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि की है।
सावन की आखिरी सोमवारी होने के कारण जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के मुताबिक, इस मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर जा रहे रास्ते में सीढ़ियों के पास अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें दबने से श्रद्धालुओं की भीड़ की मौत हो गई। उनके शवों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है। साथ ही कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने बताया कि जहानाबाद जिले के मखदूमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है। तो थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है।
बता दें कि जहानाबाद में हुए हादसे के बाद गोपालगंज प्रशासन ने सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर जलाभिषेक करा रहा है। ऐतिहासिक धनेश्वर नाथ महादेव एवं बाबा बाल खंडेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है।