मिडिल ईस्ट (राघव): हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ईरान गुस्से में है। वह बस इजरायल से बदला लेने की फिराक में है। माना जा रहा है कि आज रात ही ईरान यह हमले कर सकता है। इधर, स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स ने तेल अवीव और बेरूत से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। 21 अगस्त तक कोई भी फ्लाइट नहीं चलेगी। वहीं, इजरायल-ईरान तनाव के बीच अमेरिका ने भी सार्वजनिक रूप से मिडिल ईस्ट में पनडुब्बी भेजने का एलान कर दिया है।
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने मिसाइल पनडुब्बी की तैनाती का आदेश दिया है। बता दें कि हमास और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सदस्यों की हत्या के बाद ईरान हमले करने की पूरी तैयारी में है। ऑस्टिन ने इसको लेकर अपने इजरायली समकक्ष से बात की। तनाव के बीच अमेरिका ने अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रूप को क्षेत्र में अपनी तैनाती में तेजी लाने का आदेश दिया है।
ईरान समर्थित हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह की 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया। हालांकि, इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की बेरूत में हुई हत्या के बाद तनाव और बढ़ गया है। मीडिल ईस्ट इस समय युद्ध का मैदान बना हुआ है। ईरान ने कहा है कि इजरायल के समर्थन के कारण हनीयेह की हत्या के लिए अमेरिका जिम्मेदार है। रॉयटर्स के अनुसार, सीरिया में शुक्रवार को ड्रोन हमले में कई अमेरिकी और गठबंधन कर्मी घायल हो गए। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच हाल के दिनों में अमेरिकी सेना के खिलाफ यह दूसरा बड़ा हमला है।