नई दिल्ली (राघव): आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। जुलाई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई में सालाना आधार पर बड़ी गिरावट आई है। यह जुलाई में 3.54 फीसदी रही, जो पिछले 59 महीनों यानी करीब 5 साल में सबसे कम है। अगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महंगाई की बात करें, तो यह क्रमश: 4.10 फीसदी और 2.98 फीसदी रही। CPI पर आधारित रिटेल इंफ्लेशन जून 2024 में 5.08 फीसदी थी। वहीं, जुलाई 2023 में 7.44 फीसदी थी।
अगर मासिक आधार (MoM) पर बात करें, तो जुलाई में ग्रामीण इलाकों में महंगाई 4.1 फीसदी रही। यह जून में 5.66 फीसदी थी। शहरी इलाकों में जून में महंगाई 4.39 फीसदी थी, जो जुलाई में घटकर 2.98 फीसदी पर आ गई। खाद्य महंगाई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यहां भी राहत मिली है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर 5.42 फीसदी रही। यह जून में 9.36 फीसदी के ऊंचे स्तर पर थी।