नई दिल्ली (राघव): पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्त हो गया है। इस ओलंपिक में पाकिस्तान की ओर से इकलौता मेडल अरशद नदीम को मिला। जेवलिन थ्रो में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही अरशद नदीम चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर से लेकर नेता और बिजनेस मैन तक सभी अरशद नदीम से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच अरशद नदीम ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल हारिस डार से मुलाकात की। हारिस डार भारत की नजर में आतंकी है। नदीम की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अरशद नदीम और हारिस डार को बात करते हुए देखा जा सकता है।
अरशद नदीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स नीरज चोपड़ा को निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि हाल ही में नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद नदीम को अपना बेटा बताया था। नीरज और अरशद काफी अच्छे दोस्त भी हैं। पेरिस ओलंपिक से दोनों की एक साथ कई तस्वीरें सामने आई थीं।