भुवनेश्वर (राघव): राज्य में पुलिस डीजी को लेकर चल रही चर्चा अब खत्म हो गई है। योगेश बहादुर खुरानिया प्रदेश के नए पुलिस डीजी नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। खुरानिया ने भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त और नयागढ़, राउरकेला, जाजपुर, मयूरभंज और गंजाम जिलों के पुलिस एसपी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने उत्तरांचल और दक्षिणांचल के डीआईजी और बीजू पटनायक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।
पिछले दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद उन्हें बीएसएफ स्पेशल डीजी बनाया गया था। 2 अगस्त को केंद्र कैबिनेट कमेटी ने खुरानिया की प्रतिनियुक्ति अवधि को समय से पूर्व समाप्त कर दिया और उन्हें ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया था। केंद्रीय कर्म मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय के 26 जुलाई के प्रस्ताव के आधार पर केंद्रीय भर्ती संबंधी कैबिनेट कमेटी ने बीएसएफ स्पेशल डीजी 1990 बैच के आईपीएस खुरानिया को अपने कैडर (ओडिशा) में तत्काल प्रभाव से लौटने की मंजूरी दे दी थी। गौरतलब है कि राज्य में वर्तमान समय में 1990 बैच के आईपीएस अरुण कुमार षडंगी अस्थाई डीजी के तौर पर कार्य कर रहे हैं।