अहमदाबाद (राघव): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को पूरे देश मे मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण और इनसे जूड़े स्थानो की बात आए नहीं ऐसा हो नहीं सकता। हम आज बेट द्वारका की बात करेंगे। जब भगवान श्री कृष्ण द्वारका में शासन करते थे तो बेट द्वारका उनका निवास स्थान था। हर साल यहा लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए गुजरात सरकार ने इसके विकास और ब्युटिफिकेशन के लिए 150 करोड आवंटित किए है। बेट द्वारका में सिग्नेचर ब्रिज का इनोग्रेशन कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां आ रहे हैं।
गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड यहां आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेट द्वारका आइलैंड को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करेगा। इसमें 3 फेज में करोड़ों की लागत से द्वारकाधीश मंदिर परिसर, समुद्र तट और आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा। महत्त्वपूर्ण यह है की, गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड ने बेट द्वारका आइलैंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए अहमदाबाद के जाने माने INI डिजाइन स्टूडियो को नियुक्त किया है। महीनों तक रिसर्च करने के बाद वर्ल्ड क्लास स्तर का बेट द्वारका का मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसमें पहले फेज के लिए सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। निकट भविष्य में फेज 2 और 3 विकसित किया जाएगा।
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 1
1. द्वारकाधीश जी मंदिर डेवलपमेंट
2. स्ट्रीट ब्यूटीफिकेशन
3. हेरिटेज स्ट्रीट डेवलपमेंट
4. शंख नारायण मंदिर और तालाब डेवलपमेंट
5. नोर्थ बीच डेवलपमेंट-पब्लिक बीच
6. टूरिस्ट विजिटर सेंटर और हाट बाजार
7. हिलॉक पार्क वीथ व्यूईंग डेक
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 2
1. हनुमान मंदिर और बीच डेवलपमेंट
2. अभय माता मंदिर और सनसेट पार्क
3. नेचर एन्ड मरीन इन्टरप्रेशन सेन्टर
4. स्किल डेवलपमेंट सेन्टर
5. कम्युनिटी लेक डेवलपमेंट
6. रोड एंड साइन
बेट द्वारका विकास परियोजना फेज 3
1. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
2. कम्युनिटी लेक डेवलपमेंट
3. लेक अराईवल प्लाजा