बेंगलुरु (हरमीत): ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचें इन दिनों ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह सतर्क है और इसका पालन न करने पर चालान भी काट रही है। लेकिन सड़कों पर चालान भरने से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। अब लोग हाईटेक ट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल, लोकप्रिय नेविगेशन ऐप ‘गूगल मैप्स’ ड्राइवरों को पुलिस चौकियों या पुलिस की सतर्कता के बारे में सचेत करता है और चालान से बचने के लिए ड्राइवर अपना रास्ता बदल लेते हैं।
ऐसे में चालान से बचने के लिए वाहन चालक या तो अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर हेलमेट पहनकर यहां से गुजरते हैं। चेन्नई में फीनिक्स मॉल के पास एक जगह का नाम ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोडुंगो’ है।
हाल ही में संतोष सिवन नाम के यूजर ने चेन्नई के फीनिक्स मॉल के पास एक गूगल मैप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसे 3.35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए ‘गूगल मैप्स’ का इस्तेमाल किया हो। हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसे ही मैप का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था।गूगल मैप बेंगलुरु में एक जगह को ‘पुलिस यहां होगी, देखें और बाहर निकलें’ नाम से चिन्हित किया गया था।