रायपुर (हरमीत): उत्तर प्रदेश से टूर पर आई और यहां होटल क्लार्क इन में ठहरी आईटी इंजीनियर रश्मि शर्मा से साइबर जालसाजों ने शेयर में निवेश के नाम पर 88 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पैसे न देने और मोबाइल फोन बंद होने की शिकायत पुलिस से की गई।
इसके बाद रश्मि ने उसमें दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल किया। दूसरी तरफ से अंजलि शर्मा नाम की लड़की ने फोन उठाया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप इंडिया स्टॉक इन्वेस्टमेंट एकेडमी-002 में शामिल कर लिया गया। ग्रुप सलाहकार नरेश राठी ने उसे शेयर ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
महिला उसकी बातें सुनकर हैरान रह गई। इसके बाद नरेश ने आईपीओ आवंटन के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करना शुरू कर दिया। महिला ने 8 जुलाई से 7 अगस्त तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 88 लाख रुपये जमा कराए।
इतनी रकम जमा करने के बावजूद न तो उसे शेयरों से कोई लाभ मिला और न ही आरोपी ने पैसे वापस किए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप से नाता तोड़ लिया। महिला ने इसकी शिकायत रायपुर रेंज साइबर थाने में की।