जुगरात (नेहा):गुजरात के मोरबी में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां 19 यात्रियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई. सूचना लगते ही मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि 9 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू के लिए एनडीआरपीएफ की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि हलवद तहसील के धवाना गांव के पास से गुजरने वाली कनकावती नदी में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ आ गई।
जिससे नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया और यहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई व नदी की धारा में बह गई। इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे गुजरात में कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. बीतें 24 घंटे की बात करें तो नवसारी, डांग, वलसाड, नर्मदा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, महीसागर, मोरबी, तापी, पंचमहाल, नर्मदा जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सोमवार को गुजरात के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट तो बाकी 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गई |