मंडी (हरमीत): भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के खिलाफ जहर उगलने के बाद भारी विरोध हो रहा है। कंगना के इस विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनकी निजी राय बताया और कहा कि यह पार्टी की राय नहीं है. इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें भविष्य में ऐसा कोई भी बयान न देने की सलाह दी है।
पार्टी ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि कंगना रनौत को न तो नीतिगत मामलों पर बोलने की इजाजत है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं। पार्टी ने बयान जारी कर कहा, ‘बीजेपी सांसद कंगना रनौत का किसान आंदोलन के संदर्भ में दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है. बीजेपी ने कंगना रनौत के बयान पर असहमति जताई है। कंगना रनौत को न तो बीजेपी के नीतिगत मुद्दों पर पार्टी की ओर से बोलने की इजाजत है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।
बीजेपी ने कंगना रनौत से भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका अरदास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांत पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह पार्टी ने कंगना रनौत के उस बयान से भी दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन सरकार की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका।
कंगना ने कहा, ”मैंने ‘उड्डा पंजाब’ जैसी न जाने कितनी फिल्मों के जरिए उन्हें दिखाने की कोशिश की कि वहां क्या चल रहा है, पहली बात तो ये है कि लोगों को समझ नहीं आता कि क्या धर्मांतरण हो रहा है, क्या खालिस्तानी गैंग है। या ड्रग.” माफिया, देश जानना चाहता है कि वहां क्या चल रहा है। वे कानून अपने हाथ में लेकर न्याय करना चाहते हैं, जो ठीक नहीं है।