कोलकाता (राघव): पश्चिम बंगाल छात्र समाज के कुछ छात्र आज दोपहर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ की ओर मार्च कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मार्च को अवैध बताया है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साएं प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ रहे हैं और रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक रहे हैं।
छात्र संगठन का समर्थन करने वाली भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। बता दें कि आर जी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ये ‘नबन्ना मार्च’ निकाला जा रहा है। छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा ने कल 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है।