जयपुर (राघव): केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने निर्विरोध राज्यसभा का चुनाव जीत लिया है। मंगलवार यानी 27 अगस्त को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी। राज्यसभा उपचुनाव में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक भाजपा का डमी उम्मीदवार था। निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र 22 अगस्त को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया था। भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू को विजेता घोषित कर दिया गया।
राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बिट्टू के अधिकृत चुनाव अभिकर्ता योगेंद्र सिंह तंवर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विपक्षी कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लिया था। बता दें कि यह चुनाव कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ। राजस्थान की इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक होगा। राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं। बिट्टू के निर्वाचित होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के पांच-पांच राज्यसभा सदस्य हैं।
हरियाणा में किरण चौधरी, बिहार में उपेंद्र कुशवाहा, मनन मिश्रा और मध्य प्रदेश से भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन ने निर्विरोध चुनाव जीता है। सभी को निर्वाचन प्रमाण पत्र मिल गए हैं। तीन सितंबर को नौ राज्यों की कुल 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। असम, महाराष्ट्र और बिहार की दो-दो, हरियाणा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, ओडिशा और तेलंगाना की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।