नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे सुबह समय से दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं के पास शंकर विहार सहित कई इलाकों में जलभराव से वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है। इलाके में जलभराव की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। लोग मजबूरी में जलभराव वाली सड़क से गुजर रहे हैं, जबकि पैदल यात्री भी सड़क पार करने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
बारिश से दिल्ली कैंट के परेड रोड अंडरपास सड़क पर काफी पानी भर गया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के साथ आंधी और बिजली चमकी थी। मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।