ममदोट (हरमीत): विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में फल एवं सब्जी सहकारी समिति की आड़ में अलग-अलग कंपनियों की खाद बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निगरानी विभाग ने इस संबंध में जांच शुरू करते हुए सहकारी समिति के 22 सदस्यों और चार बड़ी उर्वरक कंपनियों को परमिट भेजकर जांच में शामिल होने को कहा है। सहकारी समिति के सदस्यों पर पिछले 13 वर्षों से गलत तरीके से उर्वरक बेचकर लाखों रुपये की सब्सिडी हड़पने का आरोप है।
शिकायतकर्ता फिरोजपुर निवासी मोहनलाल धवन ने कहा कि वर्ष 2010 में फिरोजपुर जिले के ब्लॉक ममदोट में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक खाद्य एवं सब्जी उत्पादन सह विपणन सोसायटी का गठन किया गया था।
धवन ने आरोप लगाया कि उक्त फर्म के सदस्यों ने कृषि विभाग की मिलीभगत से नियम विरुद्ध खाद बेचना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को खाद पर सब्सिडी देती है, लेकिन ऐसा करने से किसानों का हक छीनने का डर रहता है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता विभाग ने सोसायटी के 22 सदस्यों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। इसके अलावा कृषि विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी गई है।