नई दिल्ली (किरण): वेब सीरीज आईसी 814-द कंधार हाइजैक को लेकर इस वक्त सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। सच्ची घटना पर आधारित अभिनेता विजय वर्मा की इस वेब सीरीज में आतंकियों के बदले हुए नाम को लेकर कानूनी विवाद भी छिड़ गया है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बीते कल भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को तलब किया गया। अब उनको समन भेज जाने की असली वजह सामने आई गई है। जिसमें बताया गया है कि क्यों मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड के खिलाफ ये एक्शन लिया है।
वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में आतंकियों के नाम हिंदू धर्म के लोगों से प्रेरित हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। बढ़ते बवाल को मद्देनजर रखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को समन भेज जवाब मांगा है। अब समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक्स पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस समन के पीछे की असली वजह क्या थी। ट्वीट में सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा है-
इस तरह से मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को लताड़ लगाई है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आईसी 814 द कंधार हाईजैक को बीते 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। सीरीज में विजय वर्मा के अलावा पंकज कपूर, राजीव ठाकुर, पूजा गौर, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम त्रिपाठी जैसे कलाकार मौजूद हैं।