जयपुर (राघव): राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं 20 आईएएस अधिकारियों को सरकार ने वर्तमान जिम्मेदारी के अलावा अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप के. गवांडे को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अब बाड़मेर (Barmer new) का जिला कलेक्टर एंव मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनके पास ईजीएस के आयुक्त की जिम्मेदारी थी। उनके पति प्रदीप के गवांडे जालोर जिले के कलेक्टर व मजिस्ट्रेट होंगे। आईएएस विजय पाल सिंह को पर्यटन विभाग का आयुक्त बनाया गया है। जितेंद्र कुमार सोनी जयपुर के कलेक्टर होंगे। हरिमोहन मीणा को डीग के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राम अवतार मीणा को झुंझुनू जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीना डाबी की जगह पुष्पा सत्यानी को ईजीएस का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी मुकुल शर्मा सीकर, शुभम चौधरी राजसमंद, आशीष मोदी चूरू, किशोर कुमार खैरथल-तिजारा, लोक बंधु अजमेर, डॉ. मंजू श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला अलवर जिले के कलेक्टर होंगे।