इस्लामाबाद (राघव): पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदालत में याचिका दाखिल कर खुद को बरी करने की मांग की। इमरान खान ने अदालत से अपील की है कि उन्हें 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में संशोधित भ्रष्टाचार विरोधी कानून के आधार पर बरी किया जाए।
सूत्रों के के मुताबिक 71 वर्षीय पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कानूनों में संशोधन को चुनौती दी थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की सरकार ने 2022 में इन कानूनों में संशोधन किया था। बता दें कि इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। बता दें कि पिछले साल 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने एनएबी संशोधनों को खारिज कर दिया था। हालांकि, शुक्रवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की बेंच ने सरकार की समीक्षा याचिका के जवाब में इन संशोधनों को बहाल कर दिया।