मुजफ्फरनगर (राघव): टी करप्शन सहारनपुर की टीम ने तहसील सदर से दस हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित को हिरासत में लेने के बाद सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में एंटी करप्शन की टीम मुकदमा दर्ज कर रही है। एंटी करप्शन सहारनपुर यूनिट के प्रभारी ने बताया कि दस दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले के कसौली गांव निवासी श्रीचंद्र बोस ने शिकायत की थी कि तहसील सदर में तैनात लेखपाल पंकज कुमार काम करने के लिए उनसे दस हजार की रिश्वत मांग रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार सुबह सदर तहसील में अपना जाल बिछा दिया और श्री चंद्र बोस को दस हजार देकर लेखपाल को देने के लिए भेज दिया, जैसे ही लेखपाल ने पीड़ित से दस हजार रुपये लिए। तभी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम आरोपित लेखपाल को लेकर सिविल लाइंस पहुंची और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में एंटी करप्शन की तरफ से लेखपाल के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। लेखपाल के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद तहसील में अफरा तफरी मच गई। लेखपाल जिस कार्यालय से पकड़ा गया उसे बंद कर दिया। वहां से अन्य कर्मचारी भी चले गए। लेखपाल को कमरा नंबर 29 से रिश्वत लेते पकड़ा गया है।