कोलकाता (राघव): कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के बीच अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल, प्रोटेस्ट साइट पर एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। इसी बीच अफवाह फैलाया गया कि बैग में बम है। बैग की तलाशी के लिए प्रोटेस्ट साइट पर डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा।
तलाशी के बाद जब बैग खोला गया तो उसमें बम नहीं था, बल्कि बैग में कुछ खाने-पीने के समान और कुछ वस्तुएं थी। जांच के बाग बैग में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, पानी की बोतल, दो तिरंगा मसाले की पुड़िया,कुछ कागज और फल मिले। इस बैग में कुछ दस्तावेज भी थे। वहीं, बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं था।